logo

कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने मे कोई कसर नही छोड़ेंगे । बच्चा प्रसाद सिंह सिविल सर्जन दुमका

*सूचना भवन दुमका*
*जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका*
*=========================*
*दिनांक 30 जनवरी 2024*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-52*
*=========================*
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि व 'विकसित भारत अभियान के मौके पर यह घोषणा करते है कि हम अपने जिले को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने मे कोई कसर नही छोड़ेंगे के शपथ के साथ आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ भारती मिंज़ एवं सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह ने स्पर्श कुष्ठ जारूकता अभियान 2024 का शुभारंभ बापू कि प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किये जो दिनांक 13 फरवरी 2024 तक चलेगा। जिसमे हर गांव मे जनसभा कर कुष्ठ रोग के बारे मे व्यापक प्रचार प्रसार एवं इसके बारे मे फैली भाँतियो के बारे मे बताया जायेगा । इस मौके पर सिविल सर्जन, क्षेत्रीय उपनिदेशक एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी द्वारा कुष्ठ रोगियों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए अंग वस्र एवं उपचार सामग्री प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगी के साथ रहने से कुष्ठ नहीं फैलता है अतः हमें इससे घृणा नही करनी चाहिए, यह आम रोगों कि तरह ही जीवाणु से होने वाला रोग है जिसका समय पर इलाज कराने से पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है। कलंक को समाप्त करने, गरिमा को अपनाने के लिए " कलंक और भेदभाव के प्रति शुन्य सहिष्णुता की प्रतिज्ञा के उपरांत जारूकता रथ को अतिथियों द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजेश वर्मा ने किया, कार्यक्रम मे मुख्य रूप मे जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला टीबी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

*#टीम पीआरडी, दुमका*

8
4712 views